
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने वंदे भारत एक्सप्रेस के हरिद्वार आगमन समारोह में किया सहभाग
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने वंदे भारत एक्सप्रेस के हरिद्वार आगमन समारोह में सहभाग कर माननीय ऊर्जावान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा उत्तराखंड राज्य को दिये वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात हेतु अभिनन्दन किया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे पास माननीय नरेन्द्र मोदी जी एक कर्मठ, कर्मयोगी और ऊर्जावान प्रधानमंत्री है तथा एक संस्कारी सरकार है जो सतत, सुरिक्षत और सब के विकास के लिये प्रतिबद्ध है। हमारी संस्कारी सरकार भारत के प्रत्येक गांव को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु अद्भुत कार्य कर रही है।
स्वामी जी ने कहा कि वंदे मातरम् एक्सप्रेस से उत्तराखंड में तीर्थाटन के साथ पर्यटन भी बढ़ेगा; प्यार, व्यापार; रोजगार और सहकार भी बढ़ेगा। वंदे मातरम् एक्सप्रेस की सौगात के लिये स्वामी जी उत्तराखंडवासियों को शुभकामनायें दी।
प्रधान मंत्री कार्यालय ने कहा कि विश्व स्तर की सुविधाओं के साथ, यह (दिल्ली (आनंद विहार)-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस) विशेष रूप से उत्तराखंड राज्य की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए आरामदायक यात्रा अनुभव के एक नए युग की शुरुआत करेगी। स्वदेशी रूप से किया गया है और कवच तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है।
माननीय प्रधानमंत्री जी उत्तराखंड में नव विद्युतीकृत रेल लाइन खंडों को भी समर्पित करेंगे। इससे राज्य का पूरा रेल मार्ग 100 प्रतिशत विद्युतीकृत हो जाएगा। विद्युतीकृत खंडों पर इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों के परिणामस्वरूप ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी और ढुलाई क्षमता में वृद्धि होगी।
रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी केन्द्रीय मंत्री श्री वैष्णव जी को स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और योगगुरू रामदेव जी ने हिमालय की हरित भेंट रूद्राक्ष का पौधा भेंट करते हुये कहा कि माननीय मंत्री जी बिना रूके और बिना थके जिस प्रकार अपनी यात्रा जारी रखते हैं वह अद्भुत है। उनका प्रयास है कि गति, प्र्रगति और संस्कृति साथ-साथ चले इसलिये वे अथक प्रयास कर रहे हैं। माँ भारती की सेवा इसी तरह से होती रहे, हमारा पूरा देश इस गति के साथ प्रगति के लिये आगे बढ़ता रहे तो अद्भुत परिवर्तन होगा।
माननीय मंत्री जी ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी को वंदे भारत एक्सप्रेस का माॅडल भेंट किया। स्वामी जी ने माननीय मंत्री जी को परमार्थ निकेतन गंगा आरती में सहभाग हेतु आमंत्रित किया, उन्होंने इस आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया।