logo In the service of God and humanity
Stay Connected
Follow Pujya Swamiji online to find out about His latest satsangs, travels, news, messages and more.
     
H.H. Pujya Swami Chidanand Saraswatiji | | Minister for Industrial Development and former National Vice President of BJP meet Pujya Swamiji at Parmarth
35609
post-template-default,single,single-post,postid-35609,single-format-standard,edgt-core-1.0.1,ajax_fade,page_not_loaded,,hudson-ver-2.0, vertical_menu_with_scroll,smooth_scroll,side_menu_slide_from_right,blog_installed,wpb-js-composer js-comp-ver-7.5,vc_responsive

Minister for Industrial Development and former National Vice President of BJP meet Pujya Swamiji at Parmarth

Sep 07 2022

Minister for Industrial Development and former National Vice President of BJP meet Pujya Swamiji at Parmarth

HH Pujya Swami Chidanand Saraswatiji continues a robust schedule of meetings in anticipation of the upcoming Himalaya Diwas celebrations and meetings this Friday, with the Minister for Industrial Development, Export Promotion, NRI Investment Promotion, Shri Nand Gopal Gupta Nandi, and former National Vice President of Bharatiya Janata Party (BJP), Shri Shyam Jaju ji being the latest guests welcomed to Parmarth for Pujya Swamiji’s blessings and inspiration. Both leaders also got the blessings of Swami Shri Govinda Dev Giri ji Maharaj while participating in the Katha organized under the joint aegis of Ekal Bharat Lok Shiksha Parishad and Parmarth Niketan Rishikesh.

औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू जी पधारे परमार्थ निकेतन
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से भेंट कर लिया आशीर्वाद

एकल श्री रामकथा और परमार्थ निकेतन गंगा आरती में किया सहभाग

ऋषिकेश, 7 सितम्बर। औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू जी परमार्थ निकेतन पधारे। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से भेंट कर आशीर्वाद लिया तथा परमार्थ गंगा आरती और विश्व शान्ति हवन में सहभाग किया।

दोनों विभूतियों ने एकल भारत लोक शिक्षा परिषद एवं परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में परमार्थ गंगा तट पर आयोजित एकल श्री राम कथा में सहभाग कर स्वामी गोविन्ददेव गिरि जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का अद्भुत संगम है। प्रयागराज न केवल आध्यात्मिक नगरी है बल्कि देश का अग्रणी शैक्षिक केंद्र भी है इसकी दिव्यता और पवित्रता को बनाये रखने हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी जी का अभूतपूर्व योगदान है। उन्होंने कहा कि नदियों के तटों पर ही विश्व की अनेकों संस्कृतियों का उद्भव हुआ है इसलिये नदियों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। इस हेतु हमें जल चेतना को जन चेतना एवं जल आंदोलन में बदलना होगा।

माननीय मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ जी ने कहा कि श्री राम कथा भारतीय संस्कृति की अमूल्य विरासत है। यह किसी देश, काल या समुदाय की नहीं, बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए है और हर युग के लिए प्रासंगिक भी है। रामकथा बुराईयों के खिलाफ अच्छाई के लिए संघर्ष का प्रतीक है।

श्री श्याम जाजू जी ने कहा कि स्वर्गाश्रम वास्तव में स्वर्ग है। परमार्थ निकेतन गंगा तट की आरती अत्यंत आनन्ददायक और हृदय को आध्यात्मिकता से भर देने वाली है। उन्होंने कहा कि स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने भारतीय संस्कृति और विरासत को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने हेतु अद्भुत योगदान दिया है। उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में परमार्थ निकेतन द्वारा पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण और संस्कृति और संस्कारों के संरक्षण हेतु अद्भुत कार्य किये जा रहे है।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि 1992 में वाराणसी में शुरू की गंगा आरती की भव्यता को देखते हुए भारत सरकार ने पर्यटन मानचित्र पर इसे अतुल्य भारत (इंक्रेडिबल इंडिया) के रूप मंे जोड़ा है। श्री सत्येंद्र मिश्रा जी, लल्लन जी ने वाराणसी में गंगा आरती शुरू करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Share Post