
Pujya Swamiji and Acharya Balkrishnaji Meet with Union Home and Cooperation Minister in Delhi
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी की नई दिल्ली में भेंटवार्ता हुई। इस अवसर पर पतंजंलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण जी का भी पावन सान्निध्य प्राप्त हुआ।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी उदयमान भारत के पुरोधा हैं जिन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में अनेक विकास कार्यो की आधारशिला रखी।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और उनके अद्भुत नेतृत्व में नई संसद, चंद्रयान-3, जी-20 शिखर सम्मेलन और महिला आरक्षण विधेयक जैसे अद्भुत कार्य सम्पादित हुये जिन्होंने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, उत्तराखंड में श्री केदारनाथ मंदिर और उज्जैन में श्री महाकाल मंदिर का विकास, कॉरिडोर का निर्माण आस्था व व्यवस्था का अद्भुत संगम है। मन्दिर परिसर, उसके आसपास के क्षेत्रों के विस्तार, सौंदर्यीकरण कर अपनी प्राचीन परम्पराओं का संरक्षण करने में अद्भुत भूमिका निभायी है।
स्वामी जी ने अपनी हाल ही की केदारनाथा धाम व महाकाल यात्रा का उल्लेख करते हुये कहा कि अपार सांस्कृतिक व आध्यात्मिक वैभवता से युक्त महाकालेश्वर मन्दिर व केदारनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से है। वह मंदिर भारत में 18 महा शक्तिपीठों में से एक के रूप में प्रतिष्ठित है। महाकालेश्वर धाम दक्षिण की ओर मुख वाला एकमात्र ज्योतिर्लिंग है। पुराणों के अनुसार, भगवान शिव ने प्रकाश के एक अंतहीन स्तंभ के रूप में विश्व को वेधित किया, जिसे ज्योतिर्लिंग कहा जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान की सरकार, संस्कारी सरकार है जिन्होंने श्री राम मन्दिर का निर्माण शुरू करवा कर श्री राममन्दिर के साथ राष्ट्र मन्दिर के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का कद अत्यंत ऊंचा हुआ है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को पुनर्जीवित करने हेतु अद्भुत भूमिका निभायी है। इसरो के वैज्ञानिकों को भारत को अंतरिक्ष अन्वेषण में सबसे आगे ले जाने के लिए प्रेरित किया है जो वास्तव में अद्भुत उपलब्धि है। हमारे तिरंगे झंडे को चंद्रयान के माध्यम से चांद पर लहराने का अवसर हमें प्राप्त हुआ जो हम सभी के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने महिला आरक्षण विधेयक को लाकर न केवल नारी शक्ति की गरिमा व सम्मान को बढ़ाया है बल्कि हमारी सदियों पुरानी परंपराओं, संस्कृति, संस्कार, आस्था व व्यवस्था को बनाये रखने में भी अद्भुत भूमिका निभायी है।
पतजंलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण जी ने कहा कि चाहे अध्यात्म हो या आयुर्वेद, योग हो या फिर ध्यान माननीय मोदी जी ने वैश्विक व राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर पहुंचाने का अद्भुत कार्य किया है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी व आचार्य बालकृष्ण जी ने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी को तुलसी का दिव्य पौधा भेंट किया।