Pujya Swamiji Graces Sant Sammelan at Hariseva Ashram, Haripur
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने म म स्वामी हरिचेतनानन्द जी के मार्गदर्शन में हरिसेवा आश्रम, हरिपुर में आयोजित विशाल संत सम्मेलन में सहभाग कर सभी पूज्य संतों का ध्यान ग्लोबल वार्मिग और क्लाइमेंट चेंज की ओर आकर्षित कराया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि संतों ने ही समाज का मार्गदर्शन किया है। इस देश में जो संख्या बल है उसका प्रताप हम सभी देख रहे हैं परन्तु दूसरी ओर एक ऐसा संख्या का बल है जो प्रभु भाव से सभी को प्रभावित करता है। आज यहां...