Pujya Swamiji Graces International Yoga Summit at Dev Sanskriti Vishwavidyalaya
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने देव संस्कृति विश्व विद्यालय, हरिद्वार में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में सहभाग कर कहा कि जो कहता है युद्ध नहीं ’योग’ वही सनातन है। वर्तमान समय में हमें सनातन योग की आवश्यकता है, जो सब को जोडं़े, दरारों को भरे और दिलों को जोड़ें, जो नफरत, जात-पात, छुआछूत, ऊँच-नीच की सारी दीवारों को हटायें क्योंकि योग तो जोड़ने का कार्य करता है। आज पूरे विश्व को एकात्म योग की जरूरत है। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्दद सरस्वती...