स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने श्री स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान का 75वां अमृत महोत्सव में सहभाग
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने श्री स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान का 75वां अमृत महोत्सव में सहभाग कर परम आदरणीय पूज्य देवकृष्ण प्रसाद स्वामी जी, गुरू महाराज, महन्त स्वामी जी, धर्मस्वामी जी को याद करते हुये प्रदेश प्रमुख सीआर पाटिल जी को रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। इस अवसर पर श्री देवकृष्ण दास जी स्वामी, महंत स्वामी जी, धर्मवल्लभ दास जी स्वामी, भाजपा प्रदेश प्रमुख सीआर पाटील जी, गुजरात राज्य के गृहमंत्री श्री हर्ष संघवी जी, शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पनसेरिया जी, मंत्री श्री मुकेश पटेल जी, श्री ढ़ोलकिया...