Pujya Swamiji Graces Bharat Mitra Pillar Inauguration Ceremony
सरसंघचालक स्वयं सेवक संघ माननीय डा मोहन भागवत जी, योगऋषि स्वामी रामदेव जी, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, पद्मश्री आचार्या डा सुकामा जी श्री रूद्रदेव जी ने वैदिक पथ के पथिक स्वर्गीय मित्रसेन आर्य जी की पावन स्मृति में निर्मित भारत मित्र स्तम्भ लोकार्पण समारोह में सहभाग कर वैदिक वाणी वैश्विक वाणी पर उद्बोधन दिया। भारत मित्र स्तम्भ लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुये स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि समाज में दो तरह के लोग होते हैं एक वे जो अपने लिये जीते हैं और दूसरे...