Participants of Ganga Awareness & Aarti Training Workshop Performed Jalabhishek of the World Globe on World Day to Combat Desertification and Drought
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने आज विश्व मरूस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन में गंगा के प्रति जागरूकता एवं आरती प्रशिक्षण कार्यशाला में सहभाग करने वाले प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये कहा कि गंगा जी सहित अन्य नदियों के तटों पर आरती का क्रम शुरू कर हम धरती की रूधिरवाहिकाओं को बचा सकते हैं। नदियों के संरक्षण में न केवल जीवन और जीविका बचेगी बल्कि धरती पर बढ़ते सूखे को भी कम किया जा सकता है। नदियों को संरक्षित कर हम अपने...