Pujya Swamiji Chief Guest at 37th Convocation of Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University, Kanpur
ऋषिकेश, 22 मार्च। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के 37 वें दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सहभाग कर विद्यार्थियों को दिया संदेश ‘‘मेडल के साथ रोल माॅडल भी बने’’। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि आज शक्ति का दिन है, शक्ति का अभिनन्दन करने और पीड़ा को प्रेरणा बनाने का अवसर है। यह एक ऐतिहासिक विश्वविद्यालय है आप यहां से मेडल लेकर जायें और अपने राष्ट्र के माॅडल बने। स्वामी जी ने ‘‘इन्डिया केन डू इट, इन्डिया मस्ट...