logo In the service of God and humanity
Stay Connected
Follow Pujya Swamiji online to find out about His latest satsangs, travels, news, messages and more.
     
H.H. Pujya Swami Chidanand Saraswatiji | | Pujya Swamiji and Pujya Sadhviji Meet with Hon’ble Chief Minister of Rajasthan in Jaipur
39556
post-template-default,single,single-post,postid-39556,single-format-standard,edgt-core-1.0.1,ajax_fade,page_not_loaded,,hudson-ver-2.0, vertical_menu_with_scroll,smooth_scroll,side_menu_slide_from_right,blog_installed,wpb-js-composer js-comp-ver-7.5,vc_responsive

Pujya Swamiji and Pujya Sadhviji Meet with Hon’ble Chief Minister of Rajasthan in Jaipur

Sep 05 2024

Pujya Swamiji and Pujya Sadhviji Meet with Hon’ble Chief Minister of Rajasthan in Jaipur

Today, on the occasion of Teachers’ Day, Pujya Swamiji and Pujya Sadhvi Bhagawatiji had a divine meeting with the Honorable Chief Minister of Rajasthan, Shri Bhajanlal Sharma, in Jaipur.

Swamiji praised Rajasthan’s rich heritage of valor and bravery, as well as the state’s progress in education, health, and women empowerment under the Chief Minister’s leadership. They were specially invited to the “Empowerment of Teachers” function organized by the Maheshwari Samaj, where they emphasized the critical role of teachers in shaping society.

Swami Ji highlighted how empowering teachers with resources and support will dramatically improve the quality of education, while Sadhvi Ji spoke about India’s deep tradition of values-based education. She emphasized that education with moral values is unique to India and essential for nation-building. Today, we honor the immense contribution of teachers who light the path from darkness to knowledge and character.


आज शिक्षक दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, साध्वी भगवती सरस्वती जी और मुख्यमंत्री, राजस्थान, श्री भजनलाल शर्मा जी की जयपुर में दिव्य भेंटवार्ता हुई। माननीय मुख्यमंत्री जी ने राजस्थान की धरती पर पूज्य स्वामी जी और साध्वी जी का गर्मजोशी से स्वागत अभिनन्दन किया।

स्वामी जी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि “राजस्थान की धरती हमेशा से ही वीरता और शौर्य की प्रतीक रही है। “राजस्थान की धरती ने वीर योद्धाओं को जन्म दिया है। महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चैहान, मीरा बाई, भामाशाह जैसे महान योद्धाओं की गाथाएं हमें आज भी प्रेरित करती हैं।” राजस्थान की धरती वीरता, शूरता, शौर्य, शक्ति, भक्ति, दान, बलिदान और विविध संस्कृति की धरती है। यह भूमि महान योद्धाओं और संतों की भूमि है; शौर्य, सेवा, दान व बलिदान की भूमि है और यह मीरा बाई की धरती है।

स्वामी जी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी ने शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अद्भुत कार्य किये। उन्होंने हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचे और इसके लिए निरंतर प्रयासरत राजस्थान सरकार की सराहना करते हुये कहा कि राजस्थान को एक समृद्ध और सशक्त राज्य बनाने हेतु विलक्षण प्रयास किये जा रहे हैं।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी को शिक्षक दिवस के अवसर पर माहेश्वरी समाज (सोसायटी), जयपुर की शिक्षा समिति द्वारा आयोजित ‘शिक्षकों का सशक्तिकरण’ समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित किया। इस प्रतिष्ठित सोसायटी द्वारा आयोजित ’शिक्षकों का सशक्तिकरण’ समारोह का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि शिक्षक समाज के स्तंभ होते हैं। शिक्षकों को सशक्त बनाना एक महत्वपूर्ण कदम है, इससे शिक्षा की गुणवत्ता और प्रभावशीलता में विलक्षण परिवर्तन होगा। शिक्षकों को सशक्त बनाने का अर्थ है उन्हें आवश्यक संसाधन, प्रशिक्षण, और समर्थन प्रदान करना ताकि वे अपने छात्रों को बेहतर शिक्षा दे सकें।

Share Post