logo In the service of God and humanity
Stay Connected
Follow Pujya Swamiji online to find out about His latest satsangs, travels, news, messages and more.
     
H.H. Pujya Swami Chidanand Saraswatiji | | Pujya Swamiji and Pujya Sadhviji meet with Hon’ble Minister of State for Parliamentary Affairs & Culture
36378
post-template-default,single,single-post,postid-36378,single-format-standard,edgt-core-1.0.1,ajax_fade,page_not_loaded,,hudson-ver-2.0, vertical_menu_with_scroll,smooth_scroll,side_menu_slide_from_right,blog_installed,wpb-js-composer js-comp-ver-7.5,vc_responsive

Pujya Swamiji and Pujya Sadhviji meet with Hon’ble Minister of State for Parliamentary Affairs & Culture

Feb 10 2023

Pujya Swamiji and Pujya Sadhviji meet with Hon’ble Minister of State for Parliamentary Affairs & Culture

Fresh from their return from an extended trip abroad, HH Param Pujya Swami Chidanand Saraswatiji, President of Parmarth Niketan, and Pujya Sadhvi Bhagawati Saraswatiji, Secretary-General of the Global Interfaith WASH Alliance, met with Shri Arjun Ram Meghwal, the Minister of State for Parliamentary Affairs & Culture, Government of India, for an important discussion about the preservation and promotion of Indian culture. During the productive meeting, Pujya Swamiji invited the Honorable Shri Meghwalji to participate in next month’s International Yoga Festival and presented a Rudraksha plant, the symbol of Himalayan culture, to him.

Pujya Swami Chidanand Saraswati ji said that ‘Satyen Utbhitta Bhoomi’ The basis of morality in human life is to establish truth. Indian culture is based on truth and non-violence as well as many moral values ​​like purity, chastity, and charity.

Pujya Swami ji said that Lord Shankaracharyaji said “‘Kastvam ko’ham kutah aayatah ka me jani ko me tatah’. Ih sansare khaludustare kripyapare pahi murare.’ Many times we invent the distance of the stars, the depth of the ocean and the height of the Himalayas, but we never try to know who we are and why we have come to this world. That’s why Jagatguru Shankaracharya ji has given these mantras.

“Our divine mantras and scriptures connect us with our culture, values ​​and life values. Our culture and values ​​are a boon for us, and it is the ultimate duty of all of us to keep them alive by protecting them. To be true, the essence of life is contained in the origin of these divine traditions. It is necessary to connect with our culture, origin and values, and to help others connect, as well.


विदेश यात्रा के पश्चात भारत पधारे स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी

संस्कृति राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री अर्जुनराम मेघवाल जी से भारतीय संस्कृति, संस्कारों और मूल्यों के संरक्षण व संर्वद्धन पर हुई चर्चा

संस्कार ही श्रेष्ठ जीवन का आधार

संस्कृति के संरक्षण में ही निहित है प्रकृति और संतति की सुरक्षा

भारतीय संस्कृति में दिव्यता के साथ भव्यता और वैभवता है समाहित

स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश, 9 फरवरी। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती जी अपनी विदेश यात्रा के पश्चात भारत पधारे। आज दिल्ली में संस्कृति राज्य मंत्री भारत सरकार श्री अर्जुनराम मेघवाल जी से भारतीय संस्कृति के संरक्षण व संर्वद्धन पर चर्चा हुई।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने माननीय श्री मेघवाल जी को हिमालय की संस्कृति का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में सहभाग हेतु आमंत्रित किया।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि सत्येन उत्भित्ता भूमिः मानव जीवन में नैतिकता का मूल आधार सत्य को स्थापित करना है। भारतीय संस्कृति सत्य और अहिंसा के साथ-साथ पवित्रता, शुचिता, करूणा दान जैसे अनेकों नैतिक मूल्योें की पर आधारित है।

स्वामी जी ने कहा कि भगवान शंकराचार्य जी ने कहा ‘कस्त्वं कोऽहं कुतः आयातः का मे जननी को मे तातः । इह संसारे खलु दुस्तारे कृपयापारे पाही मुरारे। कई बार हम सितारों की दूरी, समुद्र की गहराई तथा हिमालय की ऊँचाई का अन्वेशन तो करते है परन्तु हम कौन है तथा इस संसार में क्यों आये हैं इस विषय में कभी जानने की कोशिश नहीं करते इसलिये जगतगुरू शंकराचार्य जी ने ये मंत्र दिये है। हमारे दिव्य मंत्र और शास्त्र हमें अपनी संस्कृति, संस्कार और जीवन मूल्यों से जोड़ते है।

स्वामी जी ने कहा कि हमारी संस्कृति और संस्कार हमारे लिये वरदान है; हमारे सुरक्षा कवच है इनको सहेज कर जीवंत बनाये रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। सच माने तो इन दिव्य संस्कारों में मूल में ही जीवन का सार समाहित है इसलिये हम अपने मूल और मूल्यों को याद रखे क्योंकि जीवन में मूल है तो जीवन फूल है नहीं तो बाकी सब कुछ शूल है। जिस दिन हमें ये बात ध्यान में आयेगी कि जीवन जिससे है अगर उसके प्रति जागृति बनी रही तो जीवन सचमुच धन्य हो जायेगा। जीवन को धन्य बनाने के लिये अपनी संस्कृति, संस्कार, मूल और मूल्यों से जुड़ना, जोड़ना और दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करना जरूरी है।

Share Post