
Pujya Swamiji Attends River Samagra Chintan Program in Lucknow
Today, HH Param Pujya Swami Chidanand Saraswatiji; the Minister of Jal Shakti, Uttar Pradesh, Shri Swatantra Dev Singhji; and, many other imminent and expert personalities shared their valuable insights about water and the environment at the River Samagra Chintan program organized at Parikalpa Bhawan in Lucknow. Pujya Swamiji was invited as the chief guest and keynote speaker, and offered a powerful discourse on the topic of “Rivers and Society.”
“Rivers are not just rivers,” Pujya Swamiji began, “but are the symbol and synonym of the country’s culture. Rivers are life-giving sustenance for a large population and are also the center of our faith. We must nurture and protect them to save their ecosystem and ensure their uninterrupted flow.
“Rivers are the blood vessels of the earth. The beauty of the earth cannot be imagined without rivers, so it is necessary for us to know and accept the importance of every drop of water, because there is life in every drop of water. Water cannot be created but it can be conserved. It cannot be kept within boundaries, and it cannot be owned. But, it must be maintained and respected for the benefit of all.
“Today, there is a continuous shortage of water in the rivers, and what water exists is unclean and unsafe. Many rivers are now only flowing during monsoon season, and waterways are getting polluted due to lack of awareness and selfish interests. It is happening on such a large scale that no single agency can stop it, so the public must step forward and start a water revolution, and that revolution should be called Jal Kranti! This water movement must be made a mass movement and water consciousness must become mass consciousness!
At the conclusion of the summit, Pujya Swamiji invited everyone to join the pledge to conserve water, offering Rudraksha saplings to the distinguished guests as a symbol of their pledge and a beautiful reminder of the important work that lies ahead!
नदी समग्र चिंतन
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश, श्री स्वतंत्र देव सिंह जी, संस्थापक टीएएक्सएबी श्री मनू गर्ग जी, संस्थापक नीर फाउंडेशन नदीपुत्र श्री रमन कांत जी, नेशनल जनरल सेक्रेटरी गंगा समग्र श्री रामाशीष जी, नमामि गंगे श्री एस आर मीना और अनेक प्रबुद्ध व विख्यात हस्तियों ने किया सहभाग
जल शक्ति मंत्रालय उत्तरप्रदेश, परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश, गंगा एक्शन परिवार, नमामि गंगे, लोक भारती, उत्तरप्रदेश राज्य स्वच्छ जल मिशन, वाटर एड, ग्रीन यात्रा, वाटर कीपर एलायंस मेंबर्स आदि संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में परिकल्प भवन लखनऊ में आयोजित
क्लीन वाॅटर एंड सेनिटेशन, क्लाइमेंट एक्शन, नदी संरक्षण, जलीय जीवन, भूमि पर जीवन, नदी और प्रदूषण, नदी और कृषि, नदियां और जीवन, नदियां और जैवविविधता, नदी और कानून, नदियां और समाज आदि विषयों पर हुआ समग्र चिंतन
नदियाँ महज नदियाँ नहीं बल्कि देश की संस्कृति का प्रतीक
स्वामी चिदानन्द सरस्वती
ऋषिकेश, 31 अगस्त। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष श्री स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश, श्री स्वतंत्र देव सिंह जी और अनेक विभूतियों ने परिकल्प भवन लखनऊ में आयोजित नदी समग्र चितंन कार्यक्रम में सहभाग कर अपने बहुमूल्य विचार साझा किये।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने मुख्य अतिथि और प्रमुख वक्ता के रूप में सहभाग कर ’नदियां और समाज’ विषय पर उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि नदियाँ महज नदियाँ नहीं हैं बल्कि ये देश की संस्कृति का प्रतीक एवं पर्याय हैं। एक बड़ी आबादी के लिये नदियां जीवनदायिनी और जीविकादायिनी हैं और यह हमारी आस्था का भी केन्द्र है इसलिये नदियों के अविरल प्रवाह के साथ उनके पारिस्थितिकी तंत्र को सहेजना जरूरी है।
स्वामी जी ने कहा कि नदियां धरती की रूधिर वाहिकायें हैं। धरती के सौन्दर्य की कल्पना नदियों के बिना नहीं की जा सकती इसलिये हमें जल की हर बूंद के महत्व को जानना और स्वीकार करना जरूरी है क्योंकि जल की हर बंूद में जीवन है अतः उनका उपयोग भी उसी प्रकार करना होगा। जल को बनाया तो नहीं जा सकता परन्तु संरक्षित जरूर किया जा सकता है। जल का मुद्दा किसी संगठन, राज्य और राष्ट्र का नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानवता का है इसलिये यह अन्तर नहीं किया जाना चाहिये कि कौन-सा पानी किसका है?
स्वामी जी ने कहा कि जल को सीमाओं में बांधकर नहीं रखा जा सकता ना ही मालिकाना अधिकार स्थापित किया जा सकता है बल्कि रख-रखाव और संरक्षण की जिम्मेदारी के साथ नदियों का संरक्षण किया जाना जरूरी है। जल का विषय केवल अपने-अपने हितों तक सीमित नहीं है। वर्तमान समय में नदियों में पानी की लगातार कमी होती जा रही है। कई सदानीरा नदियां मानसून तक ही सिमट कर रह गयी हैं। जागरूकता के अभाव और स्वार्थपूर्ण हितों के कारण जल स्रोत प्रदूषित होते जा रहे हैं। इतने बड़े पैमाने पर जल प्रदूषण हो रहा है कि कोई एक एजेंसी इसे रोक नहीं सकती इसलिये जनता को ही सबसे पहले आगे आना होगा और जल क्रान्ति को जन क्रान्ति; जल आन्दोलन को जन आन्दोलन और जल चेतना को जन चेतना बनाना होगा ।
इस शिखर सम्मेलन के समापन अवसर पर स्वामी जी ने सभी को जल संरक्षण का संकल्प कराया और विशिष्ट अतिथियों को रूद्राक्ष का पौधा भंेट किया।