logo In the service of God and humanity
Stay Connected
Follow Pujya Swamiji online to find out about His latest satsangs, travels, news, messages and more.
     
H.H. Pujya Swami Chidanand Saraswatiji | | Pujya Swamiji Chief Guest at Inauguration Ceremony of Statue of Chiranjeevi Lord Parashurama in Dehradun
39026
post-template-default,single,single-post,postid-39026,single-format-standard,edgt-core-1.0.1,ajax_fade,page_not_loaded,,hudson-ver-2.0, vertical_menu_with_scroll,smooth_scroll,side_menu_slide_from_right,blog_installed,wpb-js-composer js-comp-ver-7.5,vc_responsive

Pujya Swamiji Chief Guest at Inauguration Ceremony of Statue of Chiranjeevi Lord Parashurama in Dehradun

May 10 2024

Pujya Swamiji Chief Guest at Inauguration Ceremony of Statue of Chiranjeevi Lord Parashurama in Dehradun

On the auspicious occasion of Akshaya Tritiya & Parashurama Jayanti, the All India Devabhoomi Brahmin Jan Seva Samiti unveiled the statue of Lord Parashurama at the Sanatan Dharma Mandir in Dehradun, with the inauguration being performed by Pujya Swami Chidanand Saraswatiji, the President of Parmarth Niketan. He emphasized the significance of this day by delivering a message that “Mother Earth is our true treasure.

Pujya Swami Ji highlighted the legendary significance of Lord Parashuram, the sixth incarnation of Lord Vishnu, who wielded his axe against injustice and oppression. He drew parallels between the heroic actions of Lord Parashurama and the need for contemporary society to combat environmental pollution, especially plastic pollution.

He emphasized the importance of planting trees and protecting our natural resources, stating that “Earth is our real gold, and by planting trees, we can preserve this treasure.” Akshaya Tritiya is celebrated as a day of eternal prosperity and Pujya Swami Ji encouraged everyone to make resolutions that contribute to the everlasting well-being of the planet.

Members and devotees of the All India Brahmin Seva Samiti were present at the event, reaffirming their commitment to environmental conservation and acknowledging the timeless wisdom of ancient scriptures.


परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने चिरंजीवी भगवान परशुराम जी की प्रतिमा का लोकर्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सहभाग किया।

अखिल भारतीय देवभूमि बाह्मण जन सेवा समिति द्वारा भगवान परशुराम चैक एवं सनातन धर्म मन्दिर, देहरादून में आज परशुराम जयंती के अवसर पर परशुराम जी की प्रतिमा का लोकार्पण किया।

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि परशुराम जी भगवान विष्णु के आवेशावतार, जो उनका छठा अवतार हैं। महर्षि भृगु के पुत्र महर्षि जमदग्नि द्वारा सम्पन्न पुत्रेष्टि यज्ञ से प्रसन्न देवराज इन्द्र के वरदान स्वरूप पत्नी रेणुका के गर्भ से परशुराम जी का जन्म हुआ। उन्होंने धरती पर फैले अन्याय व अत्याचार के अंत हेतु अपना परसा उठाया। जब-जब उनका परसा उठा वह केवल मानवता की रक्षा के लिये उठा।

ऋषि की संतान होते हुये भी परशुराम जी ने अधर्म से लड़ने के लिये 21 बार अपना शस्त्र परसा उठाया और अन्याय व अत्याचार के खिलाफ लड़े। स्वामी जी ने कहा कि आज हमें पृथ्वी पर बढ़ते प्रदूषण के समाप्त करने के लिये एक ऐसे परसे रूपी शस्त्र की जरूरत है जो मानवता के सामने खड़ी प्लास्टिक प्रदूषण रूपी इस विकाराल समस्या का समाधान हमें दे सके। हमें एक ऐसे परसे की जरूरत है जो वर्तमान समय में व्याप्त वैचारिक प्रदूषण, वायु प्रदूषण व वाणी प्रदूषण को समाप्त कर सके।

स्वामी जी आज अक्षय तृतीया के अवसर संदेश दिया कि धरती ही सोना है, हमारे जल स्रोत हमारा सोना है इसलिये पौधों का रोपण कर धरती रूपी खरा सोना को बचाये। हमारे शास्त्रों में उल्लेख किया गया है कि अक्षय तृतीया पर किये गये संकल्प अक्षय होते हैं। अक्षय-अर्थात् जिसका कभी क्षय न हो, जिसका कभी अंत न हो, जिसे कभी समाप्त नहीं किया जा सकता, जो शाश्वत है, समृद्ध है, अनवरत चलता है और जो सदैव फलता-फूलता है इसलिये आईयें संकल्प ले कि हमारी धरती ही हमारा सोना है धरती ही खरा सोना है। धरती नहीं होगी तो न हम होंगे न हमारी भावी पीढ़ियाँ होगी। धरती, अक्षय होगी तो जीवन सुरक्षित होगा। अपने अस्तित्व को बनाये रखने के लिये अपने जीवन की ऊर्जा को पर्यावरण संरक्षण में लगाना होगा इसलिये आईये पौधों का रोपण व संरक्षण करें ताकि धरती, वायु, जल और मिट्टी शुद्ध व प्रदूषण मुक्त हो। पर्यावरण सरंक्षण से जुड़ें और अपने जीवन को बदलने के लिए प्रकृति द्वारा प्रदत्त शक्ति का अनुभव करें।
इस अवसर पर अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति के सदस्य व श्रद्धालु उपस्थित थे।

 

Share Post