
Pujya Swamiji Graces Global Investors Summit 2023
देहरादून एफआरआई में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में माननीय राज्यपाल उत्तराखंड ले ज श्री गुरमीत सिंह जी, पीवीएसएम,यूवाईएसएम,एवीएसएम,वीएसएम(से नि) पूर्व डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी जी, योेेगगुरू स्वामी रामदेव जी, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और आचार्य बालकृष्ण जी, डीजीपी उत्तराखंड श्री अभिनव कुमार जी और प्रमुख सचिव गृह उत्तराखंड श्री आर के सुधांशु जी, उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू जी, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी जी ने सहभाग किया।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में कई देशों के राजदूतों ने सहभाग किया। माननीय प्रधानमंत्री, भारत श्री नरेंद्र मोदी जी ने ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट का शुभारंभ किया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट उत्तराखंड को एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। उत्तराखंड सतत विकास और समृद्धि की ओर निरंतर अग्रसर हो रहा है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राष्ट्र है। यहां पर जैव विविधता का अकूत भंडार है। उत्तराखंड से निकलने वाली माँ गंगा व हिमालय केवल भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिये बेहद महत्त्वपूर्ण है। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा जल भंडारण का केन्द्र होने के साथ ही हिमालय की गोद में 240 मिलियन से अधिक लोग निवास करते हैं। हिमालय की घाटियों में उगाए जाने वाले भोजन से दुनिया के लगभग तीन अरब लोगों का पोषण होता हैं ऐसे में इस दिव्यता व भव्यता से युक्त राष्ट्र में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का होना गौरव का विषय है।
हिमालय के गर्भ में प्राकृतिक संसाधनों और दुर्लभ जड़ी-बूटियाँ का अपार भण्डार हैं
जो हमारे स्वास्थ्य और आयुर्वेदिक उद्योग का आधार हैं। हिमालय शुद्ध आक्सीजन और हरित पर्यटन के लिये पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षक करता है यह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट उसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।
स्वामी जी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सहभाग करने वाला प्रत्येक प्रतिभागी यहां से हिमालय जैसा व्यक्तित्व व हिमालय जैसा चिन्तन लेकर जायें।
स्वामी जी ने कहा कि उत्तराखंड हमारा स्पिरिचुअल लैण्ड है, आध्यात्मिक भूमि है। यहां पर दिव्यता का भंडार है। इस दिव्य भूमि ने इन्वेस्टर्स को आकर्षित किया है। आज पूरा उत्तराखंड माननीय ऊर्जावान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और कर्मठ व कर्मयोगी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन हेतु स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेेन्द्र मोदी जी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी, सभी सम्मानित मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों को साधुवाद दिया।