
Pujya Swamiji Graces Youth 20 Counseling International Holistic Health Conference
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने एम्स.ऋषिकेश में आयोजित जी.20 शिखर सम्मेलन से पहले 4 मई को ष्युवा.20 परामर्श शिखर सम्मेलनष् में सहभाग कर युवा शक्ति राष्ट्र की शक्ति का संदेश दिया। इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में स्वास्थ्यए कल्याणए खेल और युवाओं के विकास हेतु विस्तृत चर्चा हुई। वाय.20 और जी . 20 के लिए आधिकारिक रूप से युवा का जुड़ाव हेतु चर्चा हुईए जो दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे उन्नत अर्थव्यवस्थाओं का मंच है। भारत पहली बार जी.20 प्रेसीडेंसी की मेजबानी कर रहा है। भारत की अध्यक्षता के दौरान युवा .20 द्वारा की जाने वाली गतिविधियाँ वैश्विक युवा नेतृत्व और साझेदारी पर केंद्रित होंगी। युवा.20 वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा और समाधान हेतु दुनिया भर के युवा नेताओं को एक मंच प्रदान करता है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि आज का क्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है जब हम युवाओं के समग्र स्वास्थ्य प्रबंधन की बात कर रहे हैं क्योंकि इस समय छोटे.छोटे बच्चे टेंशनय तनाव से गुजर रहे हैं ऐसे में उन्हें लिविंग कान्सियसली अर्थात जागरूकता के साथ जीनाए जागरूकता के साथ भोजन करना अत्यंत आवश्यक है।
स्वामी जी ने कहा कि भागवत गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि युक्ताहारविहारस्य युक्तचेष्टस्य कर्मसु। युक्तस्वप्नावबोधस्य योगो भवति दुःखहा। अर्थात दुःखों का नाश करने वाला योगए यथा योग्य आहारए विहारए सोनाए जागना सभी कर्म दुःख और पीड़ा का नाश करने वाले है। इस अवसर पर स्वामी जी ने टाइम मैनेंजमेंटए टंग मैनेंजमेंट और थार्ट मैनेंजमेंट का संदेश दिया साथ ही कहा कि आध्यात्मिकए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये मेडिटेशनए नो रिएक्शनए इन्ट्रोस्पेक्शन जरूरी है।
स्वामी जी कहा कि जंकी फूड से जंकी मूड होता है इसलिये भोजन का स्वस्थ रहने हेतु महत्वपूर्ण स्थान है।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकासए खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलेए खेलए युवा कल्याण कैबिनेट मंत्रीए उत्तराखंड सरकारए श्रीमती रेखा आर्या जी ने कहा कि वर्तमान समय में युवा खिलाड़ियों पर बहुत अधिक ध्यान दिया जा रहा हैंए नेशनल और इन्टरनेशनल स्तर पर विजयी होने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न मंचों पर सम्मानित और पुरस्कृत किया जा रहा है यह सब कार्य वर्तमान समय में किये जा रहे है। खेल को नेशनल और इन्टरनेशनल स्तर पर प्राथमिकता दी जा रही है ताकि खेलों के माध्यम से युवाओं का चहुमुंखी विकास सम्भव हो सके।
निदेशक युवा और खेल मंत्रालय उत्तराखंड सरकार श्री जितेंद्र कुमार सोनकर जी ने कहा कि अगर युवा अपनी उर्जा को दिशा दें तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं! उन्होंने साझा किया कि मोदीजी के नेतृत्व में युवा देश की दिशा और दशा दोनों बदल सकते हैं। युवा अपनी दिशा स्वयं तय कर सकते हैं कि हमें कहां जाना है और अपना भविष्य तय कर सकते है। उन्होंने देश.विदेश से आये अतिथियों का अभिनन्दन करते हुये कहा कि इस पवित्र भूमि को कुछ दे कर जायें और यहां से कुछ ले कर जायें।
एम्स.ऋषिकेश की निदेशक प्रोफेसर डॉण् मीनू सिंह ने कहाए वाई.20 इंडिया भारत और दुनिया भर में युवा नेताओं के बीच संवाद और बातचीत के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा। शिखर सम्मेलन युवाओं के मुद्दों पर चर्चा करनेए विचारों का आदान.प्रदान करनेए बातचीत करने और आम सहमति तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस शिखर सम्मेलन में युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित ज्वलंत मुद्दों जैसे कि व्यसन प्रबंधनए समग्र स्वास्थ्यए आध्यात्मिक स्वास्थ्यए योग और मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तृत चर्चा की।
इस शिखर सम्मेलन में डा विनीतए डा पंकजए एम्स के पूर्व छात्रों के साथ जर्मनीए जापानए सिंगापुर और यूएसए के युवा नेताए जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में वरिष्ठ चिकित्सक और सर्जन हैं आदि ने सहभाग किया।