
Pujya Swamiji meets Hon’ble Cabinet Minister of Ports, Shipping and Waterways and Cabinet Minister of AYUSH Shri Sarbananda Sonowalji in Delhi
HH Param Pujya Swami Chidanand Saraswatiji returned Home to India after an eye-opening ‘Ganga to Glacier (India to Iceland) Yatra’ and immediately took a special meeting with the Hon’ble Cabinet Minister of Ports, Shipping and Waterways and Cabinet Minister of AYUSH in the Government of India, Shri Sarbananda Sonowalji, at his office in Delhi.
During the meeting, Pujya Swamiji lauded the incredible efforts of Shri Sonowalji to share India’s divine culture and resources of Yoga, Ayurveda and Vasudhaiv Kutumbakam in India and around the world, and praised the leadership and guidance of Hon’ble Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji that has resulted in new and unexpected innovations and programmes currently in progress throughout India.
Pujya Swamiji shared that the gift of Yoga is vital in the world right now, saying “During my foreign visits, I had the opportunity to participate in many meetings and gatherings, and I saw that our Youth is going through so much stress. We must take the gift of Yoga and the Indian way of life to every home and every person in every community around the world.
“Yoga is not just a group of asanas, but a whole way of life. Lord Krishna told Arjuna in the Gita, ‘Tasmat Yogi Bhavarjuna and Yogasthah Kuru Karmani’. Yoga gives solutions to the problems of life. “Yogo Bhavati Dukhaaha” Yoga is the panacea for life; Yoganushasanam Yoga itself means discipline. If there is discipline in life, then the problems of life will not disturb and there will be no tension.
The Hon’ble Minister said that the world famous Ganga Aarti being held in Parmarth Niketan under the guidance of Pujya Swami Chidanand Saraswati is the center of spirituality, knowledge, education and harmony. “Today,” he shared, “I got the presence of Swamiji in Delhi and I am feeling proud. We had a detailed discussion on topics like Yoga and Ayurveda etc., and we will work together in the future and at the global level towards the welfare of humanity.
Swami Chidanand Saraswati ji invited Honorable Cabinet Minister Shri Sarbananda Sonowal ji to participate in the world famous Ganga Aarti and presented a sapling of Rudraksha.
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और आयुष एवं बंदरगाह, जहाजरानी, जलमार्ग कैबिनेट मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल जी की दिल्ली में हुई विशेष भेंटवार्ता
भारत की अनुपम देन योग, आयुर्वेद, भारतीय संस्कृति और वसुधैव कुटुम्बकम् जैसे दिव्य सूत्रों को प्रसारित और प्रचारित करने हेतु हुई विशेष चर्चा
हिमालय की अनुपम भेंट रूद्राक्ष का पौधा माननीय कैबिनेट मंत्री जी को किया भेंट
योग और आयुर्वेद भारतीय जीवन पद्धति का मूल अंग
स्वामी चिदानन्द सरस्वती
मानवता के कल्याण की दिशा में करेंगे मिलकर कार्य
सर्बानंद सोनोवाल
ऋषिकेश, 25 अगस्त। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ’गंगा से ग्लेशियर’ (भारत से आइसलैंड) यात्रा के पश्चात भारत पधारे। स्वामी और माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल जी की दिल्ली में विशेष भेंटवार्ता हुई।
स्वामी जी और माननीय कैबिनेट मंत्री जी ने आयुर्वेद, योग, भारतीय संस्कृति और अन्य वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के प्रचार-प्रसार के साथ ही उन्हें जीवंत बनाये रखने हेतु चर्चा की।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि भारत की अनुपम देन योग, आयुर्वेद, भारतीय संस्कृति और वसुधैव कुटुम्बकम् जैसे दिव्य सूत्रों को भारत सहित वैश्विक स्तर पर प्रसारित करने हेतु माननीय श्री सर्बानंद सोनोवाल जी का समर्पण और परिकल्पना अद्भुत है। माननीय प्रधानमंत्री भारत श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में भारत उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। भारत में इस समय नित-नूतन और अप्रत्याशित कार्य सम्पादित हो रहे है इसमें आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान हैं।
स्वामी जी ने कहा कि हमारे ऋषियों ने हजारों वर्षों तक गुफाओं और कंद्राओं में रहकर जीवन के ऐसे अद्भुत सूत्र दिये, जिसको आत्मसात कर जीवन को सरल और सहज बनाया जा सकता है और भारतीय संस्कृति हमें सरल और सहज भाव से जीवन जीना सिखाती है। योग और आयुर्वेद हमारी जीवन पद्धति का मूल अंग हैं। योग केवल आसनों का समूह मात्र नहीं है, बल्कि एक सम्पूर्ण जीवन पद्धति है। भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता में कहा है ‘तस्मात् योगी भवार्जुन और योगस्थः कुरु कर्माणि।’ अथ योगानुशासनम् योग का अर्थ ही है अनुशासन। जीवन में अनुशासन होगा तो जीवन की समस्यायें परेशान नहीं करेगी और तनाव नहीं होगा। मेरी विदेश यात्राओं के दौरान मुझे अनेक शिखर सम्मेलनों में सहभाग का अवसर प्राप्त हुआ वहां पर मैने देखा कि हमारा युवा वर्ग तनाव से गुजर रहा है ऐसी स्थिति में हमें योग और भारतीय जीवन पद्धति को हर घर और हर व्यक्ति तक पहुंचाना होगा।
योग, जीवन की समस्याओं का समाधान देता है। ‘‘योगो भवति दुःखाहाः’’ जीवन के लिये योग रामबाण है; संजीवनी बूटी है, इसलिये योगरूपी धरोहर को जानना, जीना और दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करना जरूरी है।
माननीय मंत्री जी ने कहा कि पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के मार्गदशन में परमार्थ निकेतन में होने वाली विश्व विख्यात गंगा आरती अध्यात्म, ज्ञान, शिक्षा और समरसता का केन्द्र है। आज मुझे दिल्ली में स्वामी जी का सान्निध्य प्राप्त हुआ मैं गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूँ। हमारी योग और आयुर्वेद आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही वैश्विक स्तर पर भविष्य में मानवता के कल्याण की दिशा में मिलकर कार्य करने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल जी को रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर विश्व विख्यात गंगा आरती में सहभाग हेतु आमंत्रित किया।