logo In the service of God and humanity
Stay Connected
Follow Pujya Swamiji online to find out about His latest satsangs, travels, news, messages and more.
     
H.H. Pujya Swami Chidanand Saraswatiji | | Pujya Swamiji meets with the Hon’ble Governor of Uttar Pradesh in Lucknow
35634
post-template-default,single,single-post,postid-35634,single-format-standard,edgt-core-1.0.1,ajax_fade,page_not_loaded,,hudson-ver-2.0, vertical_menu_with_scroll,smooth_scroll,side_menu_slide_from_right,blog_installed,wpb-js-composer js-comp-ver-7.5,vc_responsive

Pujya Swamiji meets with the Hon’ble Governor of Uttar Pradesh in Lucknow

Sep 01 2022

Pujya Swamiji meets with the Hon’ble Governor of Uttar Pradesh in Lucknow

Following in a string of beautiful and high-level meetings with government officials, interfaith leaders and environmental experts, HH Param Pujya Swami Chidanand Saraswatiji today met with the Hon’ble Governor of Uttar Pradesh Smt. Anandiben Patelji at Raj Bhavan in Lucknow to discuss a wide-ranging list of topics from women’s empowerment and environmental protection to the distribution of state-of-the-art artificial limbs at a special medical camp at Parmarth Niketan on International Girl Child Day on 11 October that will allow young rural Shakti to live a healthy, productive and self-respecting life.

Pujya Swamiji lauded the Hon’ble Governor’s ability to hear the heartbeat of every man, woman and child, and to understand the needs that their own unique experiences and upbringing present. “The Hon’ble Governor,” He shared, “is a ray of hope for the women of India. Many of India’s daughters are seeing their own future in Smt Patelji’s life. She is a beautiful role model for all of them!”

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी की राज्यपाल उत्तरप्रदेश श्रीमती आनन्दीबेन पटेल जी से हुई भेंटवार्ता

महिला सशक्तिकरण, दिव्यांग बालिकाओं को स्वाभिमान युक्त जीवन देने के लिये अत्याधुनिक कृत्रिम अंग वितरित करने, पौधारोपण, गोमती और अन्य सहायक नदियों को स्वच्छ रखने हेतु विशेष चर्चा
हिमालय की हरित भेंट रूद्राक्ष का पौधा, मिट्टी से निर्मित श्री गणेश जी की प्रतिमा, गंगापुत्र की प्रति और सद्साहित्य किया भेंट

ऋषिकेश, 1 सितम्बर। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने राज्यपाल उत्तरप्रदेश श्रीमती आनन्दीबेन पटेल जी से राजभवन लखनऊ में भेंटवार्ता हुई।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने महिला सशक्तिकरण, दिव्यांग बालिकाओं को स्वाभिमान युक्त जीवन देने के लिये अत्याधुनिक कृत्रिम अंग वितरित करने हेतु 11 अक्टूबर, 2022 को परमार्थ निकेतन में लगाये जाने वाले शिविर के विषय में तथा गोमती और अन्य सहायक नदियों को स्वच्छ रखने हेतु विशेष चर्चा की।

स्वामी जी ने कहा कि माननीय राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल जी ने अपने ज्ञान, विलक्षण अनुभव व संस्कृति और संस्कारों से युक्त जीवन जीते हुये हर आम और खास के दिल की धड़कन को सुनने का सदैव प्रयास किया। उन्होंने राजभवन के दरवाजे हर किसी के लिये खोल कर पूरे राजभवन का नक्शा ही बदल दिया, आज इसकी चर्चा हर किसी की जुबां पर हंै। आनन्दीबेन पटेल जी ने गौरव और अस्मिता युक्त जीवन जीते हुये अनेक आदर्श स्थापित किये हैं। वास्तव में वें भारत की महिला शक्ति के लिये आशा की एक किरण हैं। भारत की अनेक बेटियाँ उनमें अपने भावी भविष्य को तलाश रही हैं, वे उन सभी के लिये एक आदर्श हंै।

विगत वर्ष माननीय राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने परमार्थ निकेतन की तीन दिवसीय यात्रा कर विभिन्न आध्यात्मिक और पर्यावरणीय गतिविधियों में सहभाग किया था, उन स्मृतियों को याद कर वें भावविभोर हो गयी। उन्होंने कहा कि आश्रम ऐसे ही होने चाहिये जहां पर आध्यात्मिक गतिविधियों के साथ ही मानवता के कल्याण हेतु भी गतिविधियां होती रहें।

स्वामी जी ने माननीय राज्यपाल जी से कहा कि 11 अक्टूबर 2022, को पूरा विश्व ‘अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस’ मनाता है। इस अवसर पर हम परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश, माँ गंगा के पावन तट पर दिव्यांग बालिकाओं को अत्याधुनिक अंग वितरण करने हेतु एक शिविर का आयोजन कर रहे हैं। जो बालिकायें दुर्भाग्यवश विकलांग हैं; पीड़ित हैं उन्हें नई तकनीक से बने कृत्रिम अंग प्रदान किये जायेंगे ताकि वे

Share Post