logo In the service of God and humanity
Stay Connected
Follow Pujya Swamiji online to find out about His latest satsangs, travels, news, messages and more.
     
H.H. Pujya Swami Chidanand Saraswatiji | | Pujya Swamiji Visits Hon’ble Vice President of India in Delhi
35321
post-template-default,single,single-post,postid-35321,single-format-standard,edgt-core-1.0.1,ajax_fade,page_not_loaded,,hudson-ver-2.0, vertical_menu_with_scroll,smooth_scroll,side_menu_slide_from_right,blog_installed,wpb-js-composer js-comp-ver-7.5,vc_responsive

Pujya Swamiji Visits Hon’ble Vice President of India in Delhi

Jun 24 2022

Pujya Swamiji Visits Hon’ble Vice President of India in Delhi

HH Param Pujya Swami Chidanand Saraswatiji called on the Honorable Vice-President of India, Shri Venkaiah Naiduji, in New Delhi today, prior to the presentation to Shri Naiduji of a newly-released book, ‘Global Indians,’ that chronicles the contribution of 21 distinguished Indian achievers. During their private visit, the Honorable Vice-President was invited by Pujya Swamiji to participate in Parmarth Niketan’s renowned Ganga Aarti, and was presented a sacred Rudraksha plant and angavastra to commemorate the meeting!

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी से की भेंट
माननीय उपराष्ट्रपति जी को परमार्थ निकेतन गंगा आरती में सहभाग हेतु किया आमंत्रित
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने माननीय उपराष्ट्रपति जी को रूद्राक्ष का पौधा और अंगवस्त्र भेंट कर किया उनका अभिनन्दन
शिवालय से जलाशय की यात्रा
स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश, 24 जून 2022। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी से वाइस प्रेसिडेंट्स हाउस, नई दिल्ली में भेंटवार्ता की।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि माननीय उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी से भेंट कर परमार्थ निकेतन अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की स्मृतियाँ पुनः ताजा हो गयीं। दोनों विभूतियों ने उस पर चर्चा भी की। स्वामी जी ने 21 जून, 2022 को परमार्थ निकेतन गंगा तट पर मनाये गये उत्तराखंड के आफिशियल अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के विषय में भी चर्चा की।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि नीलकंठ पर्वत पर कावड़ लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिये ‘जल चढ़ाओ और जल बचाओ’ योजना को शुरू करना होगा। अब समय आ गया कि हम शिवालय से जलाशय की यात्रा की शुरूआत करें। जलाशय होंगे तो ही शिवालयों में जल अर्पित किया जा सकता हंै।

माननीय उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी ने स्वामी जी के मार्गदर्शन में वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो के लिये अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि प्र्रतिवर्ष जैसे-जैसे भारत में जल संकट की गंभीरता बढ़ रही है, केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियांँ जल संकट से निपटने के लिये तरह-तरह के संसाधनों का इस्तेमाल कर रही हैं परन्तु अब समय आ गया है आस्था आधारित संगठन आगे आयें और जल और पर्यावरण संरक्षण हेतु मिलकर कार्य करें।

भारत में विश्व की आबादी का लगभग 17 प्रतिशत हिस्सा है, लेकिन विश्व के ताजे जल के भंडार का केवल 4 प्रतिशत ही है और भारत वर्तमान में एक गंभीर जल चुनौती का सामना कर रहा है। इसके अलावा भारत के जलाशयों की कुल क्षमता 250 बिलियन क्यूबिक मीटर है, जबकि सतह पर इसकी कुल जल धारण क्षमता लगभग 320 क्यूबिक मीटर है। इस प्रकार भारत की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक भूजल संरक्षण है इसलिये अब शिवालयों से जलाशयों की यात्रा की ओर बढ़ना होगा।

स्वामी जी ने माननीय उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी को रूद्राक्ष का पौधा और अंगवस्त्र भेंट कर परमार्थ निकेतन गंगा जी की आरती में सहभाग हेतु आमंत्रित किया।

Share Post