आओ अपने घरों को पंचवटी बनायेंगे
Panchvati Bharat – Green India is the best gift for Bhagawan Shri Ram ji shares Pujya Swamiji Maharaj on the auspicious occasion of Ram Navami. He inspires everyone to take this pledge to plant and gift trees and to make our planet cleaner and greener for all living beings.
पूज्य स्वामी जी ने श्रद्धा, शौर्य और आस्था का महासंगम राम नवमी पर्व की देशवासियों को शुभकामनायें देते हुये संदेश दिया भगवान श्री राम ने समाज में सत्य और न्याय को स्थापित करने के लिए सहर्ष वनगमन किया। पिता की आज्ञा का हृदय से पालन कर संपूर्ण जीवन ही लोक कल्याण को समर्पित कर दिया। आइए हम सभी मिलकर संकल्प लें की अपनी धरती को हरा भरा बनाएं और अपनी धरती व अपने घरों को पंचवटी बनायेंगे। कम से कम पांच पौधों का रोपण अवश्य करेंगे।