logo In the service of God and humanity
Stay Connected
Follow Pujya Swamiji online to find out about His latest satsangs, travels, news, messages and more.
     
H.H. Pujya Swami Chidanand Saraswatiji | | Blessings on Ganesh Visarjan
37839
post-template-default,single,single-post,postid-37839,single-format-video,edgt-core-1.0.1,ajax_fade,page_not_loaded,,hudson-ver-2.0, vertical_menu_with_scroll,smooth_scroll,side_menu_slide_from_right,blog_installed,wpb-js-composer js-comp-ver-7.5,vc_responsive

Blessings on Ganesh Visarjan

Sep 28 2023

Blessings on Ganesh Visarjan

Pujya Swamiji shares His blessings on the auspicious occasion of Ganesh Visarjan. He emphasizes the importance of preserving our traditions while being mindful of our impact on the environment. Celebrating festivals in an eco-friendly manner by using materials like cow dung or clay for Ganesh idols instead of non-biodegradable ones aligns with the principles of sustainability and reverence for nature. It’s a call to reconnect with our cultural roots and protect Mother Nature simultaneously. Such practices contribute to cleaner and greener celebrations, fostering a harmonious coexistence between tradition and the environment.

गणेश विसर्जन के अवसर पर पूज्य स्वामीजी का दिव्य सन्देश – हम श्री गणेश जी का विसर्जन करें लेकिन नये सर्जन के साथ। शास्त्रों में तो यह मर्यादा है कि गणेश जी की जो मूर्ति बनायें वह गोबर की हो और वह मात्र एक अंगूठे के बराबर होनी चाहिये और हम यज्ञ, पूजा और अनुष्ठान के अवसर पर श्रीगणेश व गौरी जी की गोबर की मूर्ति बनाते भी हैं परन्तु वर्तमान समय में जो प्लास्टर आॅफ पेरिस और सिंथेटिक की प्रतिमायें हैं

उनका कोई शास्त्रीय विधान के अनुसार नहीं है। पूजन करने के पश्चात उन मूर्तियों को नदियों में, तालाबों में विसर्जन किया जाता है। उससे प्रदूषण तो बढ़ता ही है साथ में पूजित प्रतिमाओं की दूर्गति भी देखने को मिलती है।

स्वामी जी ने कहा कि जिस प्रकार पहले पूजन के लिये गोबर के श्री गणेश बनाने की ही परम्परा थी वर्तमान में भी हम गोबर के, माटी के या आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से गणेश जी बनाकर पूजन करें और विसर्जन के समय धरती में गढ़ढा करें और उसमें उन्हें स्थापित कर दें इससे परम्परा भी बचेगी और पर्यावरण भी बचेगा। हमें सोचना होगा कि क्या ये परम्परा स्वस्थ परम्परा है, अब आवश्यकता है कि हमारी पूजा, प्रार्थना और उत्सव सार्थक हो, सफल हो और प्रेरक हो, यह एक सृजन की यात्रा हो, हम विर्सजन से सर्जन की ओर बढ़े।

Share Post