Oct
11
2023
“बूँदों की ना टूटे लड़ी: स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से बातचीत कार्यक्रम गुड मॉर्निंग लखनऊ में”, Akashvani Lucknow
बूँदों की न टूटे लड़ी’ आकाशवाणी लखनऊ की अद्भुत पहल जिसके माध्यम से मानव श्रृंखला बनाकर एक माह तक लगातार भारत के जल योद्धाओं से बात कर जल संरक्षण का संदेश देना अद्भुत, अलौकिक और विलक्षण शुरूआत है. ’’नदियाँ हैं तो दुनिया है’’! ’’नदियाँ, शान्ति और सद्गति दोनों ही प्रदान करती हैं।’’ आइये ‘‘जल क्रान्ति को जन क्रान्ति बनाये, जल आन्दोलन को जन आन्दोलन बनाये’’
आइये परम पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से जुड़ें और सुने नदियों के तटों पर आरती के माध्यम से जल संरक्षण का दिव्य संदेश।