Apr
02
2023
Bhagwan Ram Is The Soul Of India
पूज्य स्वामी जी ने प्रभु श्री राम के दिव्य स्वरूप का वर्णन करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम स्वयं प्रकाशमान थे और पूरे विश्व मैं अपने चरित्र के दिव्य प्रकाश को प्रकशित किया। पूज्य स्वामी जी कहते हैं कि जो दूसरों को आनंद प्रदान करे जीवन प्रदान करे प्रकाश प्रदान करे सुख प्रदान करे वही राम है, “राम भारत की आत्मा है” राम के बिना भारत कहां।