Mauni Amavasya Blessings
मौनं सर्वत्र साधनं ‘‘मौन’’ अन्तर्रात्मा की अभिव्यक्ति का सबसे श्रेष्ठ माध्यम है। मौन, असीम ऊर्जा का भंडार है और आंतरिक संवाद का सशक्त माध्यम भी है। मौनी अमावस्या अपने आराध्य के प्रति समर्पण, परिपक्वता और प्रतिबद्धता का संदेश देती है। आज का दिन हमें चिंतन की गहराई और अन्तर्मुखी होने का अवसर प्रदान करता है। आईये स्वयं को आत्मकेंद्रित करे ताकि सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हमेशा बना रहे। भगवान शिव की आराधना का प्रतीक पुण्यदायिनी मौनी अमावस्या की शुभकामनायें। Pujya Swami Ji Maharaj extends blessings for Mauni Amavasya, a day devoted to Lord...