“Jyot Se Jyoti Jalate Chalo” Musical Monday
आइये परम पूज्य स्वामी जी के श्री मुख से सुने “ज्योत से ज्योत जलाते चलो” पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वतीजी - मुनिजी की मंत्रमुग्ध कर देने वाली दिव्य वाणी हमें सदैव आध्यात्मिक उन्नति की ओर प्रोत्साहित करती है । यह दिव्य भजन हमें जीवन के हर क्षण में ज्योति की तलाश करने और ज्योति को फैलाने के लिए हमेशा सक्रिय रहने का संदेश देता है तथा जीवन में सदैव सत्य और न्याय की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है। It is indeed true that the devotional voice of HH Pujya Swami ji...