Pujya Swamiji Graces Murti-Pran Pratishtha and Inauguration of revered Saint Gorakshanath Samadhi Temple.
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने महंत श्री चाँदनाथ जी योगी का आठमान भण्डारा व शंखढाल, मूर्ति-प्राण प्रतिष्ठा एवं देशमेला एवं पूज्य संत गोरक्षनाथ समाधि मंदिर का लोकार्पण कार्यक्रम में सहभाग किया। इस दिव्य अवसर पर सरसंघचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, माननीय मोहन भागवत जी, मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी, भारत के विभिन्न सम्प्रदायों के पूज्य संतों, महंतों, महामंडलेश्वर और आचार्यों ने सहभाग किया। सरसंघचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, माननीय श्री मोहन भागवत जी ने कहा कि हमारी संस्कृति सामुहिकता की संस्कृति है, सामुहिक पुरूषार्थ की संस्कृति...