Pujya Swamiji Chief Guest at Shri Mota Ambaji Inauguration Ceremony
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने श्री अंबा जी आश्रम ‘‘श्री मोटा अंबाजी’’ जगत जननी अंबा भवानी मन्दिर के नूतनीकरण मन्दिर के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से सहभाग कर संदेश दिया कि शक्ति ब्रह्माण्ड की ऊर्जा का स्रोत है। शक्ति है तो संस्कृति है, शक्ति है तो प्रकृति है। श्री मोटा अंबाजी मन्दिर के इतिहास के विषय में जानकारी देते हुये स्वामी जी ने कहा कि वर्ष 1950 के आसपास भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं अन्य पदों को सुशोभित करने वाले...