Pujya Swamiji Gives Message on Menstrual Hygiene Management at Divine Shri Ram Katha
परमार्थ निकेतन में आयोजित मासिक श्रीराम कथा के दिव्य मंच से हजारों-हजारों साधकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि माहवारी के प्रति चुप्पी तोड़े और बेटियों को सही जानकारी प्रदान करें। कल 28 मई को पूरा विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस मनाता है। जिसका तात्पर्य है कि हम माहवारी के प्रति अपने आप से, अपने परिवार और अपने पड़ोसियों से बात करें ताकि समाज में फैली माहवारी संबंधी वर्जनाओं और अवधारणाओं को दूर किया जा सके। साथ ही किशोरियों तथा महिलाओं को इससे संबंधित सही और सटीक जानकारी उपलब्ध हो सके क्योंकि...