A Divine Night of Consciousness
नवरात्रि के सप्तम दिवस पूज्य स्वामी जी @pujyaswamiji का संदेश. माँ कालरात्रि, जो अज्ञानता और अंधकार की संहारक हैं, अपने दिव्य तेज से भारत के भविष्य को आलोकित करें। आपका वरद हस्त समस्त राष्ट्रवासियों को ज्ञान, साहस और ऊर्जा प्रदान करे। भ्रष्टाचार, अन्याय और अवनति के अंधकार को नष्ट कर, आप सद्बुद्धि, समृद्धि और सदाचार का संचार करें। माँ की कृपा से भारत आत्मनिर्भर, सशक्त और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बने, जिससे विश्व में उसकी गौरवमयी पहचान और अधिक उज्ज्वल हो। ...