logo In the service of God and humanity
Stay Connected
Follow Pujya Swamiji online to find out about His latest satsangs, travels, news, messages and more.
H.H. Pujya Swami Chidanand Saraswatiji | | Happy Ganga Saptami!
36985
post-template-default,single,single-post,postid-36985,single-format-standard,edgt-core-1.0.1,ajax_fade,page_not_loaded,,hudson-ver-2.0, vertical_menu_with_scroll,smooth_scroll,side_menu_slide_from_right,blog_installed,wpb-js-composer js-comp-ver-7.5,vc_responsive

Happy Ganga Saptami!

Apr 27 2023

Happy Ganga Saptami!

वैशाख शुक्ल सप्तमी तिथि को माँ गंगा स्वर्ग लोक से शिवजी की जटाओं से होती हुई धरती पर अवतरित हुई थीं, इसलिये आज के दिन को माँ गंगा के ‘अवतरण दिवस गंगा सप्तमी’ के रूप में मनाया जाता है।

आज गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने माँ गंगा का अभिषेक और पूजन किया। उन्होंने कहा कि माँ गंगा एक नदी नहीं बल्कि हम भारतीयों की ‘माँ’ है। माँ गंगा एकमात्र ऐसी नदी है जो तीनों लोकों स्वर्गलोक, पृथ्वीलोक और पातल लोक से होकर बहती है। माँ गंगा त्रिपथगा है।

राजा भगीरथ जो कि इक्ष्वाकु वंश के एक महान राजा थे उन्होंने कठोर तपस्या कर माँ गंगा को स्वर्ग से पृथ्वी पर अपने पूर्वजों को निर्वाण; मुक्ति प्रदान कराने हेतु घोर तप किया था। राजा भगीरथ की वर्षों की तपस्या के बाद, माँ गंगा भगवान शिव की जटाओं से होती हुईं पृथ्वी पर अवतरित हुईं। पृथ्वी पर जिस स्थान पर माँ गंगा अवतरित हुई वह पवित्र उद्गम स्थान गंगोत्री है। माँ गंगा ने न केवल राजा भागीरथ के पूर्वजों के उद्धार किया बल्कि तब से लेकर आज तक वह लाखों-लाखों लोगों को ‘जीवन और जीविका’ प्रदान कर रही हैं तथा भारत की लगभग 40 प्रतिशत आबादी गंगा जल पर आश्रित हैं।

स्वामी जी ने कहा कि अभी तक माँ गंगा मनुष्यों का कायाकल्प, जीवन और जीविका प्रदान करती आ रही हैं परन्तु अब गंगा के कायाकल्प की जरूरत है क्योंकि धार्मिक और सामाजिक परम्परायें, धार्मिक आस्था और सामाजिक मान्यताओं के कारण माँ गंगा में प्रदूषण बढ़ाने लगा हंै।

गंगोत्री, ऋषिकेश, हरिद्वार, इलाहाबाद और वाराणसी जैसे प्रमुख स्थल हैं जिनका माँ गंगा के कारण ही अत्यधिक धार्मिक महत्व है। हरिद्वार को तो स्वर्ग का प्रवेश द्वार कहा जाता है ये सब महिमा, तीर्थाटन और पर्यटन गंगा के कारण है इसलिये सिकुड़ती और प्रदूषित होती गंगा को जीवंत बनाये रखने के लिये ‘जल चेतना को जन चेतना’ एवं ‘जल आंदोलन को जन आंदोलन’ बनाना होगा ताकि पवित्र नदी माँ गंगा की दिव्यता चिरस्थायी रह सके।

स्वामी जी ने कहा कि ‘जल है तो जीवन है’ ‘जल है तो कल है’। जल को बचाना मतलब अपने भविष्य को बचाना। आज पूरे विश्व में पीसफुल वल्र्ड की बात की जा रही है परन्तु जहां एक ओर स्वच्छ जल का अभाव है वहीं एक बड़ी आबादी के पास सामान्य जल की उपलब्धता भी कठिन है। भारत के कई राज्य ऐसे है जहां पर स्वच्छ जल तो दूर सामान्य जल भी आपूर्ति के हिसाब से बहुत कम है, ऐसे में एक ही मंत्र है “जल प्रबंधन के साथ जीवन प्रबंधन, जल क्रान्ति को जन का्रन्ति बनाना होगा, जल चेतना को जन चेतना बनाना होगा, जल जागरण के लिये जन जागरण करना होगा तथा प्रत्येक को जल राजदूत बनना होगा तभी पानी को बचाया जा सकता है चूंकि जल नहीं तो वैश्विक शान्ति की कल्पना नहीं की जा सकती।

स्वामी जी ने कहा कि जल को बनाया तो नहीं जा सकता पर बचाया जा सकता है ‘‘जो बचा हुआ जल है, वह भी यदि बचा लिया तो भी पर्याप्त है इसलिये उसका उपयोग जीवन रक्षक प्रणाली की तरह करना होगा।

गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने नदियों के संरक्षण का संकल्प कराया।

Share Post