Hindi Diwas
पूज्य स्वामी जी ने परमार्थ निकेतऩ, @parmarthniketan ऋषिकेश से दिया संदेश ‘हिन्दी, भाषा ही नहीं हम भारतीयों के दिलों की घड़कन है।’’ हिन्दी, दिल की भाषा है, हिन्दी भारतीयों की आशा है और वह दिलों को जोड़ती है। हिन्दी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हम भारतीयों की पहचान है।