Holi: A Festival of Love and Sweetness
प्रेम ही जीवन का मंत्र है! परमार्थ निकेतन @parmarthniketan, पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी @pujyaswamiji की ओर से आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ। यह पर्व केवल रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि समाज में बदलाव, समावेशिता और करुणा का प्रतीक है। प्यार के रंगों से आपका जीवन हमेशा रंगमय रहे!