May
16
2023
International Day of Families
पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने विश्व परिवार दिवस के अवसर पर विविधता में एकता का संदेश देते हुये कहा कि शिवपरिवार विविधता में एकता का उत्कृष्ट उदाहरण है। शिव परिवार दर्शाता है कि भगवान शिव के गले में सर्प, गणेश जी का वाहन चूहा और कार्तिकेय जी का वाहन मोर है। वास्तव में सर्प, चूहे का भक्षण करता है और मोर, सर्प का परन्तु परस्पर विरोधी स्वभाव होते हुये भी शिव परिवार में अद्भुत प्रेम के दर्शन होते हैं। विचारों, प्रवृतियों और अभिरूचियों में विभिन्नता और विषमताओं के बावजूद शिवपरिवार प्रेम, पवित्रता और शुचिता के साथ रहता है यही हमारी संस्कृति और संस्कार है। आईये इस संस्कृति को सहेजें और संवारे।