Maha Kumbh Mela and Maha Shivratri
शिवरात्रि, भगवान शिव और शक्ति के दिव्य मिलन की रात्रि, शिवरात्रि, शिव एवं जीव के मिलन की रात्रि; शुद्धता, साधना और ध्यान की रात्रि। आप सभी का जीवन सत्यम्, शिवम्, सुन्दरम् बनें। महाकुम्भ की दिव्य धरती, परमार्थ निकेतन @parmarthniketan , @parmarthtrivenipushp से पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी @pujyaswamiji की ओर से महाशिवरात्रि की अनेकानेक शुभकामनायें। शिवरात्रि की दिव्यता आप सभी के जीवन को प्रकाशित करें। ऊँ नमः शिवाय!