Pujya Swamiji on TV9 Bharatvarsh Panel Discussion of Coronavirus
TV9 भारतवर्ष के लाइव कार्यक्रम कोरोना के वॉरियर्स प्रोग्राम में पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि ये 21 दिन यदि हम संयम और समझदारी, संकल्प और धैर्य के साथ निभाते हैं तो पक्का मानिये ये 21 दिन भारत को इक्कीस बना देंगे। भारत 21 वी सदी में एक बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त करेगा। इतना ही तो करना है, बस घर पर रहना है।घर में रहना है और घरवालों के साथ रहना है वो भी सेफ डिस्टेंस के साथ,दूरियां शरीर की होगी दिलों में नहीं।
इन 21 दिनों में भीतर की यात्रा करनी है। अगर बेहतर बनना है, तो भीतर उतरना पड़ेगा। चिंता नहीं, चिंतन करें
इस कार्यक्रम में पूज्य स्वामी जी के साथ प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अशोक पंडित जी, मदर डेयरी के निर्देशक संग्राम चौधरी जी, डॉक्टर आलोक श्रीराम जी, भक्ति शर्मा सरपंच बरखेडी मध्यप्रदेश, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति थे।
“Stay Home to Save Lives. Don’t react but respond. Take this time to reflect & introspect. I appeal to all institutions to offer their premises or wings of them as isolation centres” shares Pujya Swami Chidanand Saraswatiji – Muniji on TV9 Bharatvarsh with Dinesh Gautamji, Ashoke Panditji, Mr. Sangram Chaudharyji, Motherdairy MD, Smt Rama Sharmaji, Head of HansRaj College, Sarpanch Bhaktiji & others