Pujya Swamiji’s Message on Education Day
पूज्य स्वामी जी @pujyaswamiji ने आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पूज्य बापू @chitrakutdhamtalgajarda के श्रीमुख से परमार्थ निकेतन @parmarthniketan शिविर, परमार्थ त्रिवेणी पुष्प @parmarthtrivenipushp, प्रयागराज में हो रही मानस कथा से संबोधित करते हुये कहा कि ‘कन्या है तो कल है और गंगा है तो जल है‘ ये दोनों हमारे भारत के भविष्य और समग्र विश्व की पवित्रता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।