Importance Of Traditions | Interview With Times Now
"हम अपने युवाओं को भारतीय परम्पराओं और मान्यताओं के सही अर्थ से अवगत नहीं करायेंगे तो यह परम्परायें समय के साथ समाप्त हो जायेंगी। इसलिये जरूरी है कि हमारी युवा पीढ़ी भारतीय परम्पराओं और मान्यताओं के आध्यात्मिक और वैज्ञानिक पक्ष को समझे और उसके मूल और मूल्यों से जुड़ी रहे।" श्राद्ध पित्तरों की श्रद्धा और आस्था से जुड़ा एक महापर्व है। हिंदी धर्म में पितृपक्ष भारतीय संस्कृति से जुड़ा एक अनूठा हिस्सा है जिसमें पित्तरों को याद कर उनका श्राद्ध तर्पण दान आदि किया जाता है।इस सिलसिले में टाइम्स नाउ हिंदी...