Unity in Diversity
पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने विविधता में एकता, समर्पण, प्रेम और त्याग का संदेश देते हुये कहा कि शिवपरिवार विविधता में एकता का उत्कृष्ट उदाहरण है। शिव परिवार दर्शाता है कि भगवान शिव के गले में सर्प, गणेश जी का वाहन चूहा और कार्तिकेय जी का वाहन मोर है। वास्तव में सर्प, चूहे का भक्षण करता है और मोर, सर्प का परन्तु परस्पर विरोधी स्वभाव होते हुये भी शिव परिवार में अद्भुत प्रेम के दर्शन होते हैं। विचारों, प्रवृतियों और अभिरूचियों में विभिन्नता और विषमताओं के बावजूद शिवपरिवार प्रेम, पवित्रता और शुचिता के साथ रहता है यही हमारी संस्कृति और संस्कार है। आईये इस संस्कृति को सहेजें और संवारे।
Pujya Swami Chidanand Saraswati Ji Maharaj shares the story of the Shiva family, and says that the best example of unity, dedication and love in adversity is the family of Lord Shiva. Lord Shiva has a snake around his neck, Shri Ganesha’s vehicle is a mouse and Shri Kartikeya’s vehicle is a peacock – and, the snake eats the mouse and the peacock eats the snake! But despite all the conflicts, there is mutual love in the Shiva family. Similarly the Shiva family and our culture teaches us to live together with love in spite of different thoughts, tendencies, interests and disparities.