Ganga Saptami Blessings
गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर पूज्य स्वामी जी ने दिया संदेश राजा भगीरथ की कठोर तपस्या से माँ गंगा स्वर्ग से धरती पर उनके पूर्वजों को मुक्ति प्रदान करने हेतु पधारी, तब से लेकर आज तक वह लाखों-लाखों लोगों को ‘जीवन और जीविका’ प्रदान कर रही हैं तथा भारत की लगभग 40 प्रतिशत आबादी गंगा जल पर आश्रित हैं। अभी तक माँ गंगा हमारा कायाकल्प करती आयी हैं इसलिये हमें संकल्पित होना होगा ‘जल चेतना को जन चेतना’ एवं ‘जल आंदोलन को जन आंदोलन’ बनाना होगा ताकि माँ गंगा...

