Unity in Diversity
पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने विविधता में एकता, समर्पण, प्रेम और त्याग का संदेश देते हुये कहा कि शिवपरिवार विविधता में एकता का उत्कृष्ट उदाहरण है। शिव परिवार दर्शाता है कि भगवान शिव के गले में सर्प, गणेश जी का वाहन चूहा और कार्तिकेय जी का वाहन मोर है। वास्तव में सर्प, चूहे का भक्षण करता है और मोर, सर्प का परन्तु परस्पर विरोधी स्वभाव होते हुये भी शिव परिवार में अद्भुत प्रेम के दर्शन होते हैं। विचारों, प्रवृतियों और अभिरूचियों में विभिन्नता और विषमताओं के बावजूद शिवपरिवार...