World Science Day for Peace and Development Message
शांति और विकास हेतु विश्व विज्ञान दिवस पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नई इबारत लिखने का समय स्वामी चिदानन्द सरस्वती आज शान्ति और विकास हेतु विश्व विज्ञान दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि विज्ञान के बिना विकास सम्भव नहीं परन्तु टिकाऊ, सतत और नैसर्गिक विकास के बिना जीवन में शान्ति की कल्पना नहीं की जा सकती। वर्तमान युग विज्ञान का युग है, जहाँ विज्ञान के विकास ने एक तरफ मानव जीवन को सरल एवं सुलभ बनाया है तो वहीं दूसरी ओर न केवल महाविनाश...