Bliss of Love
पूज्य स्वामीजी कहते हैं कि जब हम दिव्य प्रेम से भर जाते हैं, हम प्रेम को प्रकट करते हैं। प्रेम प्रकट करना अच्छी बात है परन्तु प्रेम, क्षणिक नहीं शाश्वत होना हो जिससे स्वयं को भी खुशी मिले तथा परिवार, प्रकृति, पर्यावरण व राष्ट्र का भी कल्याण हो। अपने राष्ट्र को प्रेम करें, अपनी धरती को प्रेम करें, सबको प्रेम बांटे परन्तु वह प्रेम, आध्यात्मिकता, सत्य और करूणा से युक्त हो। प्रेम हमारे सारे रोग दूर कर सकता है। स्वस्थ रहने का एकमात्र तरीका सभी से प्रेम करना है, विशेष...