Akshaya Tritiya Blessings
पूज्य स्वामी जी ने दिया संदेश ‘‘आज अद्भुत संयोग है क्योंकि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर विश्व पृथ्वी दिवस भी हैं। यह समय अपनी धरती माता से जुड़ने का है ताकि हम पर्यावरण की चुनौतियों यथा क्लाइमेंट चेंज, ग्लोबल वार्मिग, प्रदूषण को कम करने के साथ ही जैव विविधता को जानें, समझें और जियें। धरती है तो हम हैं, धरती ही हमारा खरा सोना हैं इसलिये हमे अपनी धरती माता के महत्व को समझना होगा। हमें अपनी प्रकृति और पृथ्वी के साथ सद्भाव और मानवतापूर्ण व्यवहार करना होगा और...