Pujya Swamiji’s message to all nations to seek solutions from the heart
पूज्य स्वामी जी का भारत सहित सभी राष्टों के लिये संदेश-‘अबू धाबी से भारत के लिये संदेश ’’अगर मन में उदारता, आपसी प्रेम, और श्रेष्ठ विचार हो तो सब कुछ सम्भव है। शंका, शिकवे और शिकायत करने वालों को यह संदेश कि आइये मिलकर एकता, प्रेम, एकजुटता के कदम बढ़ायें। माननीय मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान कि मन्दिर निर्माण के लिये हाँ अर्थात् प्रेम के रिश्तों की हाँ! यह केवल मन्दिर नहीं बल्कि दो राष्ट्रों के प्रेम का प्रतीक है।’’
वर्तमान समय में केवल सोच बदलने की जरूरत है, अगर कुछ हमारे बीच है तो आपस में बैठ कर उसे सुलझाना लें क्योंकि बात सियासत की नहीं बल्कि विरासत की है; बात व्यवस्था कि नहीं बल्कि आस्था कि है; बात नाक की नहीं बल्कि न्याय की है और यदि प्रमाण सामने है तो परिणाम भी आयेगा।
अयोध्या, काशी और मथुरा हमारे लिये मक्का व वेटिकन सिटी के समान है अतः समाधान दिल से निकाले; संविधान से समाधान निकाले ताकि शरीयत व शराफत दोनों बची रहे
Pujya Swamiji, addressed to all nations including India, conveys that with openness, mutual love, and noble thoughts, everything is possible. It urges those who harbor doubts, criticisms, or complaints to come together and take steps towards unity, love, and solidarity. The willingness of respected Mohammad bin Zayed Al Nahyan for temple construction signifies not just the construction of a temple, but a symbol of love between two nations. It emphasizes the need for a change in mindset in the present times, advocating for resolving differences by sitting together, as it’s not a matter of politics but of legacy; not of governance but of faith; not of ego but of justice, and if evidence is presented, results will follow. Ayodhya, Kashi, and Mathura are as significant for us as Mecca and Vatican City, so let’s seek solutions from the heart and derive them from the constitution to ensure both Sharia and dignity are preserved.