Feb
24
2023
Sabri Jayanti Message
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयेंगे
पूज्य स्वामीजी ने दिया संदेश – परमात्मा की दिव्य कृपा के लिये किसी वस्तु की नहीं बल्कि भाव की; भक्ति की आवश्यकता है। माता शबरी का पवित्र हृदय, भक्ति, भाव और प्रेम के बल पर स्वंय प्रभु श्री राम उनकी झोपड़ी में आयें और प्रेमवश उनके जूठे बेर खाये। भक्त का भाव हो तो प्रभु कृपा अवश्य बरसती हैं।