Pujya Swamiji and Pujya Sadhviji Grace Global Peace Leadership Conference Indo-Pacific (GPLC-2023)
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और जीवा की अंतर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती जी ने ’’वैश्विक शान्ति नेतृत्व सम्मेलन इन्डो-पैसिफिक’’ में सहभाग कर सम्बोधित किया। भारत की समृद्ध और उत्कृष्ट आध्यात्मिक विरासत ने मानव सभ्यता को गहराई से प्रभावित किया है। भारतीय संस्कार, संस्कृति और शास्त्र हमारा दिव्य खजाना हैं, क्योंकि इसमें वसुधैव कुटुम्बकम् जैसे दिव्य मंत्र समाहित है। भारत की अद्वितीय विरासत में सार्वभौमिक शान्ति के सिद्धान्त समाहित हैं उन दिव्य सूत्रों और सिद्धान्तों के आधार पर वैश्विक शान्ति और समृद्धि सम्भव है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने...