Pujya Swamiji Graces World Nonviolence Summit 2024 in Mumbai
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी को विश्व अहिंसा समिट-2024 मुम्बई में आशीर्वाद एवं ‘वैश्विक शान्ति’ पर उद्बोधन हेतु विशेष रूप से आमंत्रित किया।विश्व अहिंसा समिट, भगवान महावीर के शान्तिदूतों का गुणानुवाद महोत्सव में स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि भगवान महावीर के पंचशील के सिद्धान्तों की आज पूरे विश्व को जरूरत है। युवा वर्धमान ने युवावस्था में राज महलों के सुख को त्याग कर सन्यास ले लिया और निकल गये सत्य की खोज में और उन्होंने बारह वर्षों तक कठोर तपस्या कर कैवल्य को प्राप्त किया उसके पश्चात...