Pujya Swamiji Graces World Friendship Forgiveness Day Celebration
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने विश्व मैत्री क्षमा दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सहभाग किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने सभी मुनिवरों को रूद्राक्ष का दिव्य पौधा भेंट कर सम्पूर्ण मानवता के साथ क्षमा व करूणायुक्त व्यवहार करने का संदेश दिया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि जीवन में क्षमा दूसरों के लिये नहीं चाहिये बल्कि इसलिये चाहिये कि हमें शान्ति मिल सके; हम अपने जीवन को शान्तिपूर्वक जी सके। यदि हम चाहते है कि हमें अवसाद न हो, बीमारी न हो और रात्रि...