Pujya Swamiji Distributes Medals and Certificates to Winners of the Ganga Sustainability Run
ऋषिकेश माँ गंगा के पावन तट पर 5 नवम्बर को आयोजित गंगा सस्टेनेबिलिटी रन के विजेताओं को परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने मेडल व सर्टिफिकेट्स वितरित किये। ऋषिकेश माँ गंगा के तट पर परमार्थ निकेतन और विवेकानन्द यूथ कनेक्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में गंगा सस्टेनेबिलिटी रन का आयोजन किया गया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने संस्थापक विवेकानन्द यूथ कनेक्ट फाउंडेशन डॉ.राजेश सर्वादन्या जी को आशीर्वाद स्वरूप रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर कहा कि दोनों संस्थायें मिलकर नदियों के संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु...