Benefits of Shrimad Bhagwat Katha
परमार्थ निकेतन में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दिव्य मंच से पूज्य स्वामीजी का दिव्य संदेश " अपने मूल्यों से जुड़ने और अपनी संस्कृति से जुड़ने के लिए ये दिव्य कथा का अयोजन किया जाता है, भारत की आत्मा हिन्दी! हिन्दी, भाषा ही नहीं हम भारतीयों के दिलों की घड़कन है’’ इसलिये हमें भी हिन्दी के साथ दिल से जुड़ना होगा और हर परिवार में हिन्दी को स्थान देना होगा। हिन्दी भारत की आशा है, हिन्दी भारत की भाषा है, हिन्दी दिल की भाषा है, हिन्दी दिलों को जोड़ती है;...