Pujya Swamiji and Pujya Sadhviji Visit Children on World Food Day in Uttarkashi
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी ने अपनी गंगोत्री व उत्तरकाशी यात्रा के दौरान उत्तरकाशी में विद्यालय के नन्हें-नन्हें बच्चों, नर्सिग, पैरामेडिकल और अन्य विभागों के विद्यार्थियों से भेंट कर भारतीय संस्कृति, संस्कार, दिव्य मंत्रों की महिमा के विषय में जानकारी प्रदान की। स्वामी जी ने कहा कि बच्चों को बचपन से ही हमारी बेसिक जरूरतें जैसे साबुन व पानी के साथ हाथ धोना, स्वच्छ भोेजन व जल, स्वच्छता, आहर व व्यवहार आदि के विषय बताना जरूरी है। स्वामी जी के पावन सान्निध्य में...