Pujya Swamiji and Pujya Sadhviji Visit Rudraksha Smriti Van, Planted by Parmarth Niketan in Uttarkashi
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, डिवाइन शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी भगवती सरस्वती जी और आस्टेªलिया, अमेरिका, मैक्सिको, इंग्लैंड, अफ्रीका आदि अनेक देशों से आये श्रद्धालुओं ने अपनी गंगोत्री यात्रा के दौरान उत्तरकाशी में विभिन्न सामाजिक व पर्यावरणीय गतिविधियों में सहभाग किया। स्वामी जी के पावन सान्निध्य में सभी ने रूद्राक्ष स्मृति वन का भ्रमण किया। ज्ञात हो कि वर्ष 2013 की उत्तराखंड आपदा के पश्चात परमार्थ निकेतन द्वारा स्मृति वन एवं रूद्राक्ष वाटिकाओं की स्थापना की गयी थी। साथ ही परमार्थ निकेतन और वन विभाग, उत्तराखंड के...